लटेरी में निकलेगी शिवरात्रि पर शाही सवारी, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर छोटी मदागन पर होगा भव्य आयोजन
लटेरी—शिवरात्री के दिन लटेरी नगर में महाकाल नगरी उज्जैन की तर्ज पर भव्य शाही सबारी व विशाल बारात रेंज वाली माता मंदिर, सिरोंंज चौराहा से दोपहर दो बजे प्रारंभ होकर मुख्य बाजार से होती हुई भगवान सिध्देश्वर महादेव मंदिर छोटी मदागन पर पहुचेगी । जहाँँ शिव अभिषेक के साथ पूजा अर्चना, महाआरती एवं प्रसादी वितरण होगी । शिव बारात मेंं आकर्षक का केन्द्र रहेगी शिव जी की शाही सवारी ओर उज्जैन के तासे एवं डौल..।
